Lucknow Bulldozer Action: यूपी में लखनऊ (Lucknow) के रिफा-ए-आलम क्लब ( Rifa-e-Aam Club) पर प्रशासन का बुलडोजर (Bulldozer) चला। इस दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की टीम ने क्लब परिसर में अवैध कब्जे ध्वस्त किए। भारी पुलिस बल और बुलडोजरों के साथ पहुंची लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम ने क्लब परिसर में अवैध रूप से बनी दुकानें और मकानों को तोड़ा। यहां सालों से लोगों ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था। यहां मकान ही नहीं बल्कि गाड़ियों के गैराज और दुकानें भी बना ली गईं थी। इस दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने कई पक्के और कच्चे निर्माण कार्यों पर बुलडोजर चलाया। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। <br /> <br />#LucknowBulldozerAction #RifaeAamClub #LucknowDevelopmentAuthority #UPBulldozerAction #CMYogi #bulldozeraction #lucknow #breakingnews #hindinews<br /><br />~CO.360~HT.408~ED.276~GR.124~